Firozabad News: विद्युत पोल और केबल टूटने से 9 घंटे बाधित रही आपूर्ति

- माधौगंज फीडर से जुड़े हुए इलाकों में रही परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। वाहनों की टक्कर के कारण माधौगंज के पास एक विद्युत पोल टूटकर गिर गया। वहीं पालीवाल चौराहे पर एक अन्य वाहन की वजह से केबल टूट गई। इससे माधौगंज फीडर से जुड़े हुए कई इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। बुधवार को पालीवाल चौराहा के पास एक ट्रक माधौगंज की ओर जा रहा था। अचानक वह पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से केबिल टूटकर सड़क पर गिर गई। वहीं माधौगंज में भी एक ओवरलोड वाहन विद्युत पोल से टकराया। दो वाहनों की टक्कर के कारण माधौगंज फीडर से जुड़े हुए इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जोकि सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक सुचारू नहीं हो सकी। आपूर्ति सुचारू न होने के कारण लोगों के घरों में नगरपालिका की पाइप लाइनों से पानी नहीं पहुंचा। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीओ शिकोहाबाद हरि सिंह ने बताया कि पालीवाल चौराहे पर केबल और माधौगंज के पास विद्युत पोल टूट गया था। जिसकी वजह से आपूर्ति बाधित रही है। आपूर्ति को सुचारू करने का काम किया जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: विद्युत पोल और केबल टूटने से 9 घंटे बाधित रही आपूर्ति #ElectricitySupplyWasDisruptedFor9HoursDueToBreakageOfElectricPoleAndCable. #SubahSamachar