Meerut News: आज इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। गंगानगर-3 उपकेंद्र के अंतर्गत गणपति फीडर में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली सप्लाई बाधित होगी। लेडीज पार्क उप केंद्र के थापर नगर फीडर में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लाइन गार्डिंग कार्य के कारण बिजली नहीं आएगी। डिफेंस एन्क्लेव उपकेंद्र के डिफेंस एन्क्लेव फीडर के तहत सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। सेंट लुक्स उपकेंद्र के साकेत कुंज फीडर के तहत सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक, सिविल लाइन उपकेंद्र के सिविल लाइव फीडर के तहत सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक, विश्वविद्यालय उपकेंद्र के जेल चुंगी फीडर के तहत सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित होगी। इसी तरह एनएच चौड़ीकरण करने, सीएम ग्रिड योजना, आरडीएसएस एवं बिजनेस प्लान के तहत तेजगढ़ी, गढ़ रोड, हापुड़, अहमद नगर, फतेहउल्लापुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:41 IST
Meerut News: आज इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति #ElectricitySupplyWillBeDisruptedInTheseAreasToday #SubahSamachar
