Noida News: कनेक्शन काटने गई बिजली टीम से मारपीट, मुकदमा दर्ज

नौगांवा सादात। बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई बिजली टीम के साथ युवक ने मारपीट की। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।यह मामला थाना क्षेत्र के गांव सिहाली का है। रविवार को नौगांवा सादात बिजलीघर के अवर अभियंता यशवंत कुमार गौड़ टीम के साथ गांव सिहाली में बिजली चैकिंग करने गए थे। टीम में उनके साथ संविदा लाइनमैन संदीप कुमार, अतुल, कावेंद्र सिंह व नरेश भी थे। गांव के रामफल सिंह पर बिजली का बिल बकाया था। इस पर बिजली टीम कनेक्शन काटने लगी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का युवक दीपक वहां पहुंचा गया। उसने कनेक्शन काटने का विरोध किया। विवाद बढ़ा तो उसने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। गांव के लोग भी एकत्र होना शुरू हो गए। टीम ने गांव से भाग कर खुद को बचाया। इस मामले में अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी। सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट करने के मामले में दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कनेक्शन काटने गई बिजली टीम से मारपीट, मुकदमा दर्ज #ElectricityTeamThatWentToCutTheConnectionWasAssaulted #CaseRegistered #SubahSamachar