Baghpat News: 32 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, रिपोर्ट दर्ज
बागपत। विद्युत निगम की अलग-अलग टीमों ने जिलेभर में छापा मारकर 32 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। जिसमें बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में बुधवार को जिलेभर में अलग-अलग टीमों ने छापा मारा। जिसमें बिजली चोरी करने वालों के अलावा कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें मुकीमपुरा गांव निवासी गणेश, धीरज, विपिन, रतिराम, बागपत निवासी नौशाद, वसीम, इरशाद, दिलशाना, चांदनहेड़ी निवासी संजय, नरेंद्र, राजेश, हेवा निवासी सतेंद्र, हर्ष, जितेंद्र, शिकोहपुर निवासी राकेश, शशी, नौरोजपुर गुर्जर निवासी राजेंद्र, हिम्मतपुर सूजती निवासी बिजेंद्र, धर्मेंद्र, सौरभ, रोहित, तुगाना निवासी सोहनपाल, अरविंद, रटौल निवासी शाहरुख, बाबर, सराफत, नौशाद, मुजफ्फर, मुजाहिद व बसौद निवासी गुलजार, गुलहसन, साजिदा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
Baghpat News: 32 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, रिपोर्ट दर्ज #Baghpat #SubahSamachar