Firozabad News: सात घरों में पकड़ी बिजली चोरी, पोल से सीधे कटिया डालकर चला रहे थे एसी
- कस्बा के आधा दर्जन मोहल्लाें में पहुंचे अधिकारीसंवाद न्यूज एजेंसीजसराना। विद्युत निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कस्बा जसराना में चोरी से विद्युत उपभोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान सात लोग विद्युत चोरी करते मिले। यह लोग सीधे विद्युत पोल से घरों में विद्युत उपकरण एसी और कूलर चला रहे थे। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जसराना टाउन बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता बलराम गुप्ता, जेई जसराना टाउन संजीव यादव, टीजी सौरव राजपूत ने कस्बा जसराना के मोहल्ला जाटवान, टीकतपुरा, बनियात, गाडीवान एवं अन्य मोहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अधिकारियों को सात लोग ऐसे मिले जो चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे थे। वहीं छह आरोपियों ने सीधे विद्युत पोल से केबल डाल रखी थी। आरोपी घर में एसी एवं अन्य उपकरण चला रहे थे। जेई बलराम गुप्ता ने बताया सात लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए चिन्हित किया गया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।25 उपभोक्ताओं के काटे गए बिजली कनेक्शनफिरोजाबाद। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के नगला पान सहाय और टापा में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 25 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिजली बिल का बकाया था। कई बार नोटिस देने और चेतावनी के बावजूद जब भुगतान नहीं किया गया, तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। जेई कयामुद्दीन ने बताया कि बकाया वसूली अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:18 IST
Firozabad News: सात घरों में पकड़ी बिजली चोरी, पोल से सीधे कटिया डालकर चला रहे थे एसी #ElectricityTheftCaughtInSevenHouses #ACsWereBeingRunByConnectingWiresDirectlyFromThePole #SubahSamachar