बिजली चोरों की आफत: डीवीवीएनएल की विजिलेंस ने पकड़े 15 चोर, कटिया डालकर कर रहे थे चोरी

आगरा में बिजली की केबल में कट लगाकर और कटिया डालकर चोरी करते हुए 15 लोग पकड़े गए। सोमवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और विजिलेंस टीम ने सिकंदरा क्षेत्र के शारदा विहार, गुंजन विहार और बापूजी चौराहे के पास अभियान चलाया। एक आरा मशीन संचालक भी पकड़ा गया। एसडीओ अनूप उपाध्याय ने अवर अभियंता बोदला राहुल सिंह, प्रवर्तन दल निरीक्षक राजेश मीणा और विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 15 उपभोक्ता 40 किलोवाट बिजली की चोरी करते पकड़े गए। एक आरा मशीन संचालक बिजली के पोल से ही अलग केबल डालकर 12 किलोवाट की चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ अवर अभियंता ने एंटी थेफ्ट थाना कमला नगर में एफआईआर दर्ज कराई। बिचपुरी से बोदला के बीच के क्षेत्र में 92 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। इन पर 15 लाख रुपये का बकाया है। एसडीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान अब प्रतिदिन जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 08:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिजली चोरों की आफत: डीवीवीएनएल की विजिलेंस ने पकड़े 15 चोर, कटिया डालकर कर रहे थे चोरी #CityStates #Agra #UttarPradesh #Dvvnl #ElectricityThieves #Vigilance #Electricity #SubahSamachar