Karnal News: आज प्रभावित रहेगी बिजली
करनाल। मरम्मत और पेड़ कटिंग के कारण बुधवार को कई कॉलोनियों की बिजली प्रभावित रहेगी। जिससे लोगों को दिक्कत हो सकती है। बिजली वितरण निगम के एसडीओ (ऑपरेशन) रामनगर ने बताया कि पांच मार्च को 33 केवी सब स्टेशन रामनगर से चलने वाले 11 केवी कैथल रोड फीडर पर तकनीकी सुधार किया जाएगा। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मान कॉलोनी, गांधीनगर शांति नगर, प्रेम कॉलोनी, ज्योति नगर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके अलावा निधि विहार क्षेत्र में पेड़ कटिंग की जाएगी। इस कारण निधि विहार क्षेत्र की बिजली भी सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रखी जाएगी। इसके अलावा पेड़ कटिंग के कारण ही नूर महल चौक फीडर की बिजली आपूर्ति को भी सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रखा जाएगा। जिसके कारण ग्रीन बैल्ट के निकट का सेक्टर सात का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
Karnal News: आज प्रभावित रहेगी बिजली #ElectricityWillBeAffectedToday #SubahSamachar