Ambedkar Nagar News: 98 स्कूलों में रोशनी के बीच पढ़ेंगे बच्चे

अंबेडकरनगर। जिले के 98 परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही बिजली बल्ब की रोशनी पहुंचेगी। इसका सीधा फायदा यहां पढ़ने वाले 12 हजार छात्र-छात्राओं को पठन पाठन के दौरान मिलेगा। पॉवर कॉर्पोरेशन विभाग की तरफ से इन स्कूलों को बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके तहत झटपट पोर्टल पर नए कनेक्शन के आवेदन के बाद अब बिजली विभाग की टीम इन विद्यालयों का सर्वे करेंगी। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर प्रकाश के साथ ही गर्मी में पंखे की हवा की सुविधा मुहैया कराने की कवायद चल रही है। इसके लिए सभी विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिजली कनेक्शन युक्त बनाने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में 1582 परिषदीय विद्यालय के इतर 98 विद्यालयों में ज्यादा दूरी के साथ ही कुछ अन्य व्यवहारिक दिक्कतों के कारण अभी तक बिजली कनेक्शन सुविधा मुहैया नहीं हो सकी है। ऐसे विद्यालयों को भी अब बिजली कनेक्शन युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए संबंधित प्रधानाध्यापकों के माध्यम से झटपट पोर्टल पर कनेक्शन के लिए आवेदन भी कराया जा चुका है। झटपट पोर्टल पर आवेदन के बाद अब पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम इन विद्यालयों का सर्वे कर बिजली कनेक्शन मुहैया कराने में खर्च होने वाली धनराशि का अलग अलग स्टीमेट तैयार करेंगी। इसके बाद उसे मंजूरी के लिए विभाग को भेजा जाएगा। ताकि मुख्यालय से खर्च धनराशि उपलब्ध होते ही संबंधित विद्यालयों में बिजली कनेक्शन देने का कार्य शुरू कराया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Primary Education



Ambedkar Nagar News: 98 स्कूलों में रोशनी के बीच पढ़ेंगे बच्चे #PrimaryEducation #SubahSamachar