Mohali News: बिजली कर्मचारी आज से तीन दिन हड़ताल पर
एक्सईएन और एसडीओ ही करेंगे ड्यूटीकोई फाल्ट होने पर नहीं जाएंगे कर्मचारीसंवाद न्यूज एजेंसीमोहाली। बिजली कर्मचारी मंगलवार से तीन दिन की हड़ताल पर हैं। जिसमें लाइनमैन तक शामिल हैं। इस दौरान बिजली की समस्या बढ़ सकती है। फिलहाल बिजली ठीक करवाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। कर्मचारी 10 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। जिले के सभी बिजली कर्मचारी अपनी मांगें पूरी न होने की वजह से 10 से 12 सितंबर तक तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे और इस स्थिति में बिजली विभाग के एक्सईएन और एसडीओ काम करेंगे। एसोसिएशन ऑफ जूनियर इंजीनियर पंजाब के स्टेट प्रेसिडेंट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जिलेभर में करीब 2500 कर्मचारी हैं, जो मंगलवार से अवकाश लेकर हड़ताल करेंगे। जिले के किसी भी इलाके में बिजली से संबंधित परेशानी होगी तो ठीक करने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं जाएगा और सभी कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं, मोहाली में बिजली की वजह से वाली समस्याओं से संबंधित जो भी शिकायतें होंगी। उनके निवारण के लिए एक्सईएन और एसडीओ काम करेंगे। बिजली कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर प्रमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी करेंगे। उनका कहना है कि कर्मचारियों से टकराव की नीति छोड़कर जल्द ही इस पर अमल नहीं किया तो यह संघर्ष और तेज होगा, जिसका असर पूरी बिजली व्यवस्था पर पड़ेगा। ये हैं कर्मचारियों की मांगेंड्यूटी के दौरान मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देना।वेतन भुगतान समेत कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देना होगाकर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा लागू की जाए।दुर्घटना के शिकार हों, दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर संबंधित श्रमिक पर बिना सत्यापन के एफआईआर दर्ज करने की प्रथा को बंद की जाए।हजारों रिक्त पद नियमित रूप से भर्ती किए जाएं।आरटीएम को तुरंत प्रमोट करना और ओसी कैटेगरी को सलाम से लेकर लैम तक पे बैंड देनाअन्य सभी कैटेगरी के प्रमोशन में आए ठहराव को दूर करना और इन-हाउस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को नियमित करना, संशोधित भत्तों का 32 महीने का बकाया जारी करना, संशोधित करना और लागू करना।पुनर्गठन के नाम पर जीवनयापन भत्ते जैसे कठिनाई भत्ता आदि रिक्त पदों पर बहाल करना।295/19 कर्मियों को पूर्ण वेतन जारी करने और 17 जुलाई 2020 से पहले अनुकंपा अपील प्रस्तुत करने वाले कर्मचारियों पर बिजली निगम के वेतनमान लागू करने से संबंधित मुद्दे।वित्त विभाग पंजाब सरकार से संबंधित मुद्दे जैसे 23 वार्षिक अग्रिम पदोन्नति तीसरी पदोन्नति अवधि का समाधान। 01 नवंबर 2021 के बाद समयबद्ध वेतनमान लागू करना।17 जुलाई 2020 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों पर केंद्रीय वेतनमान लागू करना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:46 IST
Mohali News: बिजली कर्मचारी आज से तीन दिन हड़ताल पर #ElectricityWorkersOnStrikeForThreeDaysFromToday #SubahSamachar