Kotdwar News: हाथी ने मचाया उत्पात, तोड़ी तारबाड़, रौंदी धान की फसल
भाबर के हल्दूखाता तल्ला का मामला, वन विभाग से की गश्त कर सुरक्षा की मांगकण्वघाटी/किशनपुर। भाबर के वार्ड 40 हल्दूखाता तल्ला में शनिवार देर रात हाथी ने कई बीघा धान की फसल रौंद डाली। स्थानीय लोगों ने बरबाद फसलों का मुआवजा देने के साथ ही वन विभाग से क्षेत्र में गश्त कर काश्तकारों को सुरक्षा देने की मांग की है।पार्षद मनीष नैथानी, स्थानीय निवासी अनिल कोठारी, कविता देवी, स्वाति देवी, राहुल घिल्डियाल, सुमित्रा देवी, ज्योति भारद्वाज, दीपा भारद्वाज का कहना है कि शनिवार देर रात करीब 11 बजे बिजनौर वन प्रभाग के जंगल से एक हाथी अनिल घिल्डियाल के खेत की तारबाड़ को तोड़कर उनके खेत में घुसा और उत्पात मचाया। इसके बाद वह शेखर घिल्डियाल के खेत में गया और फसल रौंद दी। शोर सुनकर आसपास के लोग खेत में जमा हो गए और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। कुछ देर बाद करीब 11:30 बजे हाथी फिर से निरंकारी आश्रम के पास से होता हुआ वीरेंद्र मनराल के खेत की तारबाड़ को तोड़कर खड़ी धान की फसल को बरबाद करने लगा। हाथी ने दामोदर रावत के खेत में भी खड़ी फसल रौंधी। फिर एवीएन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान की सुरक्षा दीवार तोड़कर जंगल की ओर चला गया।पार्षद मनीष नैथानी ने बताया है कि हल्दूखाता तल्ला की घनी आबादी वाले क्षेत्र में हर वर्ष बिजनौर वन प्रभाग से हाथी आकर उत्पात मचाते हैं जिससे जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने वन विभाग से गश्त लगाकर सुरक्षा के साथ ही हाथी के उत्पात से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:24 IST
Kotdwar News: हाथी ने मचाया उत्पात, तोड़ी तारबाड़, रौंदी धान की फसल #ElephantCausedHavoc #BrokeTheWireFence #TrampledThePaddyCrop #SubahSamachar