शहर में घुसे हाथी ने युवक को कुचला: अंबिकापुर में ससुराल जाने के लिए निकला था, दोस्त ने भागकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में जंगली हाथी ने शनिवार रात एक युवक को कुचलकर मार डाला। युवक अपने दोस्त के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था। उसका दोस्त किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा। सुबह युवक का शव गाड़ाघाट बांसबाड़ी के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना पर वनविभाग के अधिकारी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जंगली हाथी पिछले तीन दिनों से शहर के पास डेरा जमाए हुए है। अभी भी गाड़ाघाट के आगे लालमाटी के जंगल में मौजूद है। यह भी पढ़ेंशहर में जंगली हाथी: अंबिकापुर में दल से बिछड़कर वन विभाग की नर्सरी में डाला डेरा, ड्रोन से की जा रही निगरानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 15:53 IST
शहर में घुसे हाथी ने युवक को कुचला: अंबिकापुर में ससुराल जाने के लिए निकला था, दोस्त ने भागकर बचाई जान #CityStates #Ambikapur #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #WildlifeInChhattisgarh #ElephantAttackInChhattisgarh #AmbikapurNews #SubahSamachar