Kotdwar News: साझासैंण व नाथूपुर गांव में पहुंचा हाथी, बागवानी को पहुंचाया नुकसान
दुगड्डा (कोटद्वार)। ब्लॉक मुख्यालय दुगड्डा से सटे साझासैंण व नाथूपुर में हाथी की चहलकदमी बनी है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। साथ ही जानमाल के नुकसान का अंदेशा भी बना हुआ है। वन विभाग की ओर से हाथी को आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में खदेड़ने के प्रयास जारी हैं।ग्रामीण जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि पिछले दो दिनों से हाथी दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिमलचौड़ के राजस्व ग्राम साझासैंण व नाथूपुर में आ रहा है। हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर आम, अमरूद, केला व चारा पत्ती के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण गांव से दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग के रास्ते मुख्य बाजार दुगड्डा तक पैदल आवाजाही करते हैं। हाथी की धमक के कारण अकेले आवाजाही करने में जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।दुगड्डा के रेंजर उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि वनकर्मियों को प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर वन्यजीवों को मानव बस्ती से दूर जंगल में खदेड़ने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार रात को वन कर्मियों ने साझासैंण गांव में पहुंचकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:51 IST
Kotdwar News: साझासैंण व नाथूपुर गांव में पहुंचा हाथी, बागवानी को पहुंचाया नुकसान #ElephantReaches #SubahSamachar
