Pilibhit News: हाथी मैलानी रेंज पहुंचे, पूरनपुर के किसानों ने ली राहत की सांस

किसानों ने पटाखे दागकर जंगल की ओर खदेड़ासंवाद न्यूज एजेंसी पूरनपुर। थाना सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के खेतों में घुसकर पिछले कई दिनों से फसल खाने और खराब करने वाले हाथी दो दिन से खेतों में नहीं पहुंच रहे है। हाथी मैलानी रेंज के गांवों की ओर चले गए हैं। इससे क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। कुछ दिनों पहले नेपाल से दुधवा होते हुए सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में आए तीन हाथी खेतों में घुसकर फसलें खाने के साथ खराब भी कर रहे थे। रविवार रात को हाथी खुटार रेंज के गांव हंसपुर में काले सिंह के गन्ने के खेत में पहुंचे। यहां फसल खाई और कुचल कर खराब कर दी। सोमवार रात को हाथी फिर सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में वापस आ गए। यहां हाथियों ने गांव गोविंदपुर निवासी लल्लूराम, श्रीराम, विंद्रा प्रसाद, चंद्रदेव, मुद्रिका के खेतों में घुसकर गन्ने की फसल खाई और खराब की। हाथियों के खेतों में होने की जानकारी पर पहुंचे किसानों ने पटाखे दागकर और शोर-शराबा कर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ दिया। मंगलवार और बुधवार की रात को हाथी सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांवों में नहीं आए। इससे क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: हाथी मैलानी रेंज पहुंचे, पूरनपुर के किसानों ने ली राहत की सांस #ElephantsReachedMalaniRange #FarmersOfPuranpurHeavedASighOfRelief #SubahSamachar