दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे: रफ्तार का नया रास्ता... अब खेकड़ा से अक्षरधाम 20 मिनट, ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से को 30 नवंबर की आधी रात से ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया। बैरिकेडिंग हटते ही गाड़ियों ने रफ्तार पकड़ ली और लंबे समय से जाम झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। पहले जहां खेकड़ा से दिल्ली पहुंचने में घंटों लग जाते थे, अब यह दूरी महज 20 से 25 मिनट में पूरी की जा सकेगी। जल्द ही एक्सप्रेसवे पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर दो-ढाई घंटे में पूरा होगा। अभी इसमें 6-6:30 घंटे लगते हैं। उम्मीद की जा रही है जल्द ही पूरे एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:49 IST
दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे: रफ्तार का नया रास्ता... अब खेकड़ा से अक्षरधाम 20 मिनट, ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून #CityStates #DelhiNcr #Delhi-dehradunExpresswayOpening #Delhi-dehradunExpresswayNews #Delhi-dehradunExpresswayRoute #Delhi-dehradunExpresswayLatestNewsToday #SubahSamachar
