Russia Ukraine War: रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों से किए लगातार हमले, 11 लोगों की मौत
जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की। रूस द्वारा किए गए ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन में 11लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 03:58 IST
Russia Ukraine War: रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों से किए लगातार हमले, 11 लोगों की मौत #World #International #RussiaUkraineWar #RussiaAttackOnUkraine #RussiaMissileAttack #RussiaDronesUkraine #SubahSamachar