'X' Cyber Attack: 'एक्स' पर साइबर हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ? दुनियाभर में सेवाएं ठप होने के बाद मस्क का आरोप

एक्स (पूर्व में ट्विटर) की सेवाएं सोमवार को कई घंटों के लिए बाधित हुईं। दिनभर में तीन बार 'एक्स' की सेवाएं ठप हुईं। इस बीच उद्योगपति एलन मस्क ने आरोप लगाया कि एक बड़े साइबर हमले के तहत उनके सोशल मीडिया मंच को निशाना बनाया गया। मस्क ने एक पोस्ट में कहा, 'हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों का इस्तेमाल करके किया गया था।' उन्होंने कहा कि इसमें या तो कोई बड़ा, समन्वित समूह या कोई देश या दोनों ही शामिल है। पता लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 07:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'X' Cyber Attack: 'एक्स' पर साइबर हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ? दुनियाभर में सेवाएं ठप होने के बाद मस्क का आरोप #World #International #ElonMusk #UkraineLink #XCyberattack #Cyberattack #'x'CyberAttack #DisruptedServicesGlobally #SubahSamachar