Donald Trump: मस्क की 'नई पार्टी' पर भड़के ट्रंप, बताया- बेवकूफी; गाजा सीजफायर व ईरान से डील पर भी की टिप्पणी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। इस बार पर राष्ट्रपति ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताते हुए कहा किअमेरिका में दो दलों की परंपरा रही है। इसमें अबऔर तीसरी पार्टी बनाना सिर्फ भ्रम फैलाएगा। तीसरी पार्टी बनाना बेवकूफी- ट्रंप पत्रकारों से बातचीत के दौरानउन्होंने कहा किहमने रिपब्लिकन पार्टी के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है। यह हमेशा से दो पार्टी वाला सिस्टम रहा है। कोई तीसरी पार्टी शुरू करता है तो सिर्फ उलझन होती है। मस्क इसे मजेके लिए कर सकते हैं, लेकिन यह कदम मुझे धोखालगता है। बता दें किएलन मस्क की तरफ सेनई पार्टी बनानेकी यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका में 2026 के चुनावों को लेकर सरगर्मियांबढ़ रही हैं और देश की राजनीति में ध्रुवीकरण तेजहो गया है। ये भी पढ़ें:-Elon Musk: 'मध्यम वर्ग की भी अब आवाज होगी', एलन मस्क ने बताई अमेरिका पार्टी बनाने की वजह #WATCH | On Elon Musk launching 'America Party', US President Donald Trump says, "It is ridiculous to start a third party. We have had tremendous success with the Republican PartyIt has always been a two-party system. Starting a third party adds to confusionHe can have fun… pic.twitter.com/Ly67YKzqYu — ANI (@ANI) July 6, 2025 मस्क ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था की तीखी आलोचना की शनिवार को मस्क ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था की तीखी आलोचना की और कहा कि 'हम एक पार्टी व्यवस्था में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं।' मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'हमने लाल को देखा, नीले को देखा, लेकिन अब अमेरिका कुछ नए के तैयार है, जो असल में काम करे। अमेरिका पार्टी- अब मध्यम वर्ग की भी आवाज होगी।' मस्क ने एक पोस्ट में लिखा कि 'शांत रह कर वोट करने वाला वर्ग अब शांत नहीं रहा है। यही वो पल है, जब सबकुछ बदल जाएगा। अमेरिका पार्टी अब आ गई है, ये उस व्यवस्था को जवाब है, जिसने लोगों की बात सुनना बंद कर दिया है।' ये भी पढ़ें:-Elon Musk Political Party: अब ट्रंप को सीधी चुनौती! मस्क ने बनाई 'अमेरिकन पार्टी', कहा- आपको आजादी वापस देंगे ईरान और गाजा पर बड़े समझौते के संकेत इसके साथ ही ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मसले, जैसे ईरान,इस्राइल और गाजा संघर्ष मामलेपर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समय इस्राइलके साथ मिलकर कई अहम मुद्दों पर काम कर रहा है, जिनमें गाजासंकट और ईरान से संभावित स्थायी समझौता शामिल हैं।उन्होंने कहा किहम गाजाको लेकर एक समझौते के बहुत करीब हैं। यह समझौता इसी हफ्ते हो सकता है। साथ हीहम ईरान के साथ भी एक स्थायी डील पर विचार कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 06:11 IST
Donald Trump: मस्क की 'नई पार्टी' पर भड़के ट्रंप, बताया- बेवकूफी; गाजा सीजफायर व ईरान से डील पर भी की टिप्पणी #World #International #DonaldTrump #ElonMusk #AmericaParty #GazaConflict #Israel #Iran #SubahSamachar