Tesla: मस्क की लागत-कटौती टीम टेस्ला की देखरेख करने वाली ऑटो सुरक्षा एजेंसी कर्मियों को नौकरी से निकाल रही है
लागत में कटौती करने वाली एलन मस्क की टीम ने वाहन सुरक्षा एजेंसी (NHTSA) में नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है। यह वही एजेंसी है जो टेस्ला की निगरानी करती है और उसकी कारों से जुड़े घातक दुर्घटनाओं की जांच कर रही है। कितनी नौकरियों पर असर NHTSA ने अपने एक बयान में कहा कि उसने "थोड़ी" संख्या में पदों में कटौती की है। मस्क ने इस एजेंसी पर सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की प्रगति को रोकने का आरोप लगाया है, क्योंकि वह टेस्ला के वाहनों से जुड़ी कई जांच और रिकॉल को अंजाम दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:00 IST
Tesla: मस्क की लागत-कटौती टीम टेस्ला की देखरेख करने वाली ऑटो सुरक्षा एजेंसी कर्मियों को नौकरी से निकाल रही है #Automobiles #National #ElonMusk #Tesla #AutonomousVehicles #SubahSamachar