US: ट्रंप प्रशासन में मस्क की शक्तियों में इजाफा! जल्द मिलेगा पेंटागन की गुप्त फाइलों का एक्सेस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में शामिल अरबपति एलन मस्क की शक्तियों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सामने आ रही खबरों के मुताबिक, मस्क को पेंटागन की चीन के साथ संभावित युद्ध की शीर्ष-गुप्त योजनाओं का एक्सेस मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख शुक्रवार को रक्षा विभाग के कार्यालय (पेंटागन) का दौरा करेंगे। मस्क को यह 'असामान्य पहुंच' मिलना उनके राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार के रूप में उनकी शक्तियों में इजाफा होने जैसा होगा। इसके अलावा वे सरकारी खर्चों में कटौती और नीतिगत विरोधियों को हटाने के ट्रंप प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व भी कर रहे हैं। चीन युद्ध योजना की टॉप-सीक्रेट जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस टॉप-सीक्रेट ब्रीफिंग में 20 से 30 स्लाइड्स शामिल हैं। जिसमें अमेरिका की चीन के खिलाफ युद्ध की संभावित रणनीतियों का विवरण दिया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि किन चीनी ठिकानों पर हमला किया जा सकता है और किस समय अवधि में यह कार्रवाई की जाएगी। यह योजना राष्ट्रपति ट्रंप को भी प्रस्तुत की जाएगी। US DOGE: अमेरिका में एलन मस्क को बड़ा झटका, अदालत ने नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सूचना जुटाने से रोका व्हाइट हाउस और मस्क ने नहीं की पुष्टि व्हाइट हाउस और एलन मस्क ने अभी तक इस पेंटागन दौरे की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, रक्षा विभाग के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, "रक्षा विभाग एलन मस्क का शुक्रवार को पेंटागन में स्वागत करने के लिए उत्साहित है। उन्हें रक्षा मंत्री हेगसेथ द्वारा आमंत्रित किया गया था और वे सिर्फ एक दौरे पर आ रहे हैं। Donald Trump:ट्रंप का एक और फरमान, अब संघीय शिक्षा विभाग बंद; यूक्रेन के साथ खनिज को लेकर भी बड़ा समझौता किया मस्क की भूमिका पर उठ रहे सवाल एलन मस्क पहले से ही ट्रंप प्रशासन में अपनी भूमिका को लेकर जांच के दायरे में हैं। 53 वर्षीय मस्क जनवरी में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से सरकारी खर्चों में कटौती के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 08:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: ट्रंप प्रशासन में मस्क की शक्तियों में इजाफा! जल्द मिलेगा पेंटागन की गुप्त फाइलों का एक्सेस #World #International #ElonMusk #DonaldTrump #Pentagon #SubahSamachar