X: एलन मस्क का एक्स हुआ डाउन; दुनिया भर में हजारों यूजर्स प्रभावित, अब सेवाएं बहाल

शुक्रवार को एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को एक बड़े ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा। इस तकनीकी खामी के कारण दुनिया भर के हजारों यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अब सेवाएं काफी हद तक बहाल कर दी गई हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा असर Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक, इस समस्या का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा गया। भारतीय समय के अनुसार घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा: रात 8:44 बजे (IST): समस्या अपने चरम पर थी, जब अमेरिका में 74,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म के काम न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रात 11:04 बजे (IST): स्थिति में सुधार हुआ और शिकायतों की संख्या घटकर लगभग 4,000 रह गई। वेबसाइट ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या इससे अलग हो सकती है, क्योंकि यह डाटा केवल उन रिपोर्ट्स पर आधारित है जो यूजर्स के जरिए सबमिट की गई हैं। भारत और ब्रिटेन में भी आई दिक्कतें सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन (यूके): यहां आउटेज की रिपोर्ट्स 14,000 से ज्यादा थीं, जो बाद में गिरकर 440 रह गईं। भारत: भारत में भी रिपोर्ट्स की संख्या कम होकर 500 के करीब आ गई। कनाडा: कनाडा से आने वाली शिकायतों में भी अब कमी देखी गई है। हफ्ते में दूसरी बार हुआ आउटेज गौर करने वाली बात यह है कि इस हफ्ते एक्स पर यह दूसरी बार तकनीकी खराबी आई है। इससे पहले हुए आउटेज के दौरान अमेरिका में 28,300 और ब्रिटेन में 8,000 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल, एक्स ने आउटेज के कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 01:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




X: एलन मस्क का एक्स हुआ डाउन; दुनिया भर में हजारों यूजर्स प्रभावित, अब सेवाएं बहाल #Technology #National #XOutage #ElonMusk #Downdetector #SocialMedia #UkNews #GlobalTech #ServiceDisruption #InternetIssues #SubahSamachar