Elvish Yadav: एल्विश यादव को देख चीख-चीखकर रोई फैन, नेटिजन्स ने किया ट्रोल, यूट्यूबर बोले- उसकी खुशी मत छीनो
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एल्विश की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। उनके फैंस हमेशा अपने अलग अंदाज में उनकी प्रशंसा करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां उनकी एक छोटी फीमेल फैन उनसे मिलकर फूट-फूट कर रोने लगी। वीडियो वायरल होने के बाद लड़की को नेटिजन्स के द्वारा ट्रोल किया जाने लगा। अब एल्विश ने उसकी ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लड़की का रोते-रोत हुआ बुरा हाल कार्यक्रम को जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें छोटी बच्ची को एल्विश के गले लगकर फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोने से उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी और उसके हाथ भी कांप रहे थे। वह एल्विश के पैरों में पड़ गई। आस पास के लोग उसे शांत करा रहे थे। A female fan of Elvish Yadav crying after meeting him 😭🤣 Mere desh Badal raha hai 🤡#ElvishYadav #AbhishekMalhan pic.twitter.com/iVo5WqBqdf — LION 🦁 (@lion_edit02) February 23, 2025 यह खबर भी पढ़ें:Kartik Aaryan:हेराफेरी 3 से भी कटा कार्तिक का पत्ता, प्रियदर्शन पहली बार करेंगे किसी सीक्वल का निर्देशन नेटिजन्स कर रहे ट्रोल यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया नेटिजन्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते यह वायरल भी हो गया। एक यूजर ने लिखा, "दो थप्पड़ मारकर स्कूल भेजो इसको," जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "ये लड़की मानसिक रूप से परेशान लग रही है, अस्पताल लेके जाओ बेचारी को।" ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए, एल्विश ने टिप्पणी की निंदा करते हुए इसे बहुत गलत कहा। Elvish React On Viral Fangirl Video !! #ElvishYadav pic.twitter.com/EZC8Yqt4Ux — arfan 2.0⛓️ (@backupofarfan) February 23, 2025 यह खबर भी पढ़ें:Dil To Pagal Hai:इस दिन सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी 'दिल तो पागल है', यूजर ने किए मजेदार कमेंट एल्विश ने दिया रिएक्शन अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में एल्विश ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, "बहुत गलत। बड़ी हो तो भी ट्रोल मत करो और छोटी है तो बिल्कुल ही मत करो। वो इतनी खुश थी उसकी खुशी मत छीनो यार। वो अपने जोन में थी, उसके हाथ भी कांप रहे थे। मैंने भी सोचा यार कितना प्यार करते हैं। यह गलत है चाहिए तो मुझे ट्रोल कर लो इसके लिए।' एल्विश ने आगे कहा, "उम्मीदों के साथ आई थी कि एल्विश भाई से मिलूंगी। वो चिल्लाते हुए रो रही थी और कह रही थी आप बस मेरे हो। मैंने कहा- हां, यार, हां। वो डर से ही काफी चिल्ला रही थी फिर थोड़ी देर में और जोर से चिल्लाने लगी। मैंने कहा हा ठीक है जी, मिल तो रहा हूं थोड़ी देर में।' हमारे होते हुए कोई बच्चा रोए ये गलत बात है। हमारा काम है लोगों को हंसाना, लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना।” एल्विश यादव का वर्क फ्रंट एल्विश यादव के वर्क फ्रंट की बात करें तो मौजूदा समय में वह लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 और एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस में नजर आ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:43 IST
Elvish Yadav: एल्विश यादव को देख चीख-चीखकर रोई फैन, नेटिजन्स ने किया ट्रोल, यूट्यूबर बोले- उसकी खुशी मत छीनो #Television #Entertainment #National #ElvishYadav #SubahSamachar