Varanasi: पीएनयू क्लब के पूर्व सचिव के खिलाफ गबन का मुकदमा, अपने कार्यकाल में खाते से निकाले थे 80 लाख रुपये
वाराणसी के प्रभु नारायण यूनियन (पीएनयू) क्लब के पूर्व अध्यक्ष ने पूर्व सचिव के खिलाफ कैंट थाने में गबन समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि इस मामले में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा का आरोप है कि पूर्व सचिव कुमार सौरभ ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब के लगभग 80 लाख रुपये मनमाने तरीके से क्लब के खाते से निकाला। इस दौरान 80 लाख रुपये गबन कर लिया गया। इसकी जांच भी चार्टड एकाउंटेंट से कराई गई तो यह मामला सामने आया। तहरीर देने पर भी कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया आरोप है कि क्लब के पूर्व सचिव ने सदस्य बनाने के नाम पर भी तमाम लोगों से पैसे लिए और उन्हें सदस्य भी नहीं बनाया और उनका पैसा हड़प लिया। इसके अलावा क्लब द्वारा संचालित बार के पैसे का भी मनमाने तरीके से गबन किया गया। इस मामले में तहरीर देने पर भी कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 19:49 IST
Varanasi: पीएनयू क्लब के पूर्व सचिव के खिलाफ गबन का मुकदमा, अपने कार्यकाल में खाते से निकाले थे 80 लाख रुपये #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Embezzlement #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar