Operation Sindoor: पाकिस्तान के पंजाब में आपातकाल, संसद को संबोधित करेंगे शहबाज; 48 घंटे के लिए एयरस्पेस बंद
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले और भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। 26 की मौत, 46 लोग घायल- पाक सेना का दावा वहीं पाकिस्तान सेना के अनुसार, भारतीय मिसाइल हमलों में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 46 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हमले आधी रात के बाद पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कई शहरों पर किए गए। पंजाब की मुख्यमंत्री ने आपातकाल का किया एलान पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे पंजाब में आपातकाल लागू करने की घोषणा की है। एक सरकारी बयान में कहा गया कि पंजाब पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों की छुट्टियां तुरंत रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया गया है। जिला प्रशासन को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश-ए-मोहम्मद का संचार नेटवर्क भी ध्वस्त, सरजाल में छिपा हुआ था ठिकाना स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानों पर असर आपातकाल के चलते पंजाब में बुधवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। वहीं, भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस भी बंद कर दी थी। हालांकि आठ घंटे बाद इसे आंशिक रूप से खोला गया। कराची और लाहौर से कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू हुईं, लेकिन लाहौर का हवाई क्षेत्र फिर से 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर: भारत का बदला भारतीय सेना ने यह हमला ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक इस हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई। इसमें सेना प्रमुख, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दो घंटे तक चली इस बैठक में सुरक्षा स्थिति पर गहन चर्चा हुई। हालांकि बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा अभी नहीं की गई है। प्रधानमंत्री ने दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है और कहा कि वे संसद में भाषण के जरिए देश को हालात की जानकारी देंगे। पाकिस्तानी सेना का दावा पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के किसी भी विमान को पाकिस्तान की सीमा में घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स के सभी संसाधन सुरक्षित हैं। कराची एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उधर कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि वहां से देरी से चल रही उड़ानें फिर शुरू की गईं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशियाई देशों और अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं। घरेलू उड़ानें भी फिलहाल सामान्य रूप से जारी हैं। यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की तारीफ की; पूरी कैबिनेट ने थपथपाई मेज पाकिस्तान ने एयरस्पेस 48 घंटे के लिए बंद किया भारत के हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया। इस कारण इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में उड़ानें रद्द कर दी गईं। हालांकि बाद में आठ घंटे के भीतर आंशिक रूप से उड़ानें बहाल की गईं। कराची एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू हुईं, लेकिन लाहौर एयरस्पेस को फिर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। कराची के जिन्ना एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई, जहां यात्री देरी से उड़ानें पकड़ने के लिए जुटे थे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ी तैनाती भारत और पाकिस्तान की सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों ने अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है, जबकि पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को सतर्क कर दिया है। सीमा के गांवों में लोग डरे हुए हैं और कई परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:23 IST
Operation Sindoor: पाकिस्तान के पंजाब में आपातकाल, संसद को संबोधित करेंगे शहबाज; 48 घंटे के लिए एयरस्पेस बंद #World #International #OperationSindoor #Pakistan #PunjabProvince #Emergency #PmShehbazSharif #MaryamNawaz #MilitaryStrike #PakistaniAirspace #SubahSamachar