Emergency Exit Opening Row: कांग्रेस नेता ने तेजस्वी सूर्या को बताया अपरिवक्व, कानूनी कार्रवाई की मांग की
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने गुरुवार को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। दरअसल, भाजपा सांसद ने कथित तौर पर दिसंबर में बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर एक विमान का आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया था।. इस पर टैगोर ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि साथी यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले सांसद सॉरी बोलकर बच रहे हैं। सूर्या को 'बचकाना' बताते हुए टैगोर ने ट्विटर पर लिखा कि बचकाने सांसद यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में कैसे डाल सकते हैं। वह सिर्फ माफी मांगकर कैसे बच सकते हैं' उन्होंने लिखा कि कानूनी कार्रवाई के लिए वह इस मामले को संसद में उठाएंगे। इससे पहले इंडिगो के विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान आया था। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से तेजस्वी सूर्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तथ्यों को देखना जरूरी है। फ्लाइट के ग्राउंड पर होने पर गलती से दरवाजा उनके द्वारा खोल दिया गया था और सभी जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है। सिंधिया ने कहा कि घटना जमीन पर हुई थी। घटना के बाद BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने जानकारी दी, जिसके आधार पर सभी नियमों का पालन किया गया। सभी प्रकार के जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी। उन्होंने देरी के लिए माफी भी मांगी। क्या है मामला वहीं, इंडिगो ने कहा था कि 10 दिसंबर को 2022 को विमान में जब बोर्डिंग प्रक्रिया चल रही थी, तब एक यात्री ने गलती से विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। यात्री ने तत्काल इसके लिए माफी मांगी। इसके बाद सभी प्रकार की जांच के बाद विमान ने उड़ान भरी। घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हुई। हालांकि, एयरलाइन या डीजीसीए की ओर से दावाजा खोलने के लिए यात्री का नाम नहीं बताया गया। डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश मामला पिछले साल 10 दिसंबर का है। इंडिगो का विमान चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रहा था। डीजीसीए ने भी मामले में बयान जारी किया था। डीजीसीए ने कहा था कि इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विपक्ष ने साधा भाजपा पर निशाना मामले में नया मोड़ उस वक्त आया, जब आपातकालीन दरवाजा खोलने वाले की पहचान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के रूप में हुई। इसके बाद कांग्रेस, AIMIM और टीएमसी ने भाजपा पर धुआंधार हमला बोल दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 08:32 IST
Emergency Exit Opening Row: कांग्रेस नेता ने तेजस्वी सूर्या को बताया अपरिवक्व, कानूनी कार्रवाई की मांग की #IndiaNews #National #EmergencyExitOpeningRow #ManickamTagore #TejasviSurya #IndigoRow #Indigo #CongressLeader #LegalAction #LatestNewsUpdate #SubahSamachar