Noida News: धूमधाम से मनाई सम्राट मिहिर भोज की जयंती

ग्रेटर नोएडा(संवाद)। गांव सुनपुरा में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कसाना के आवास पर सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि तोंगड़ ने सम्राट मिहिर भोज के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल गुर्जर समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव थे। उन्होंने लगभग 49 वर्षों तक शासन कर देश की सीमाओं की रक्षा की और अरब आक्रांताओं को रोककर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा की थी। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भैया, जिला प्रभारी बबलू, मुकेश, राजवीर सिंह, सुरेंद्र, कुनाल, अमित मावी, विशाल टाइगर, विकाश टाइगर, विशु ने सम्राट मिहिर भोज के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: धूमधाम से मनाई सम्राट मिहिर भोज की जयंती #EmperorMihirBhoj'sBirthAnniversary #SubahSamachar