Pauri News: उद्यमशील एवं आत्मनिर्भर छात्र का निर्माण पर जोर
श्रीनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट चड़ीगांव में तीन दिवसीय कौशलम पाठ्यचर्या एवं शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में थलीसैण, खिर्सू, यमकेश्वर, पौड़ी, पाबौ, बीरोंखाल, एवं कोट विकासखंड से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। 13 नवंबर को प्रथम दिवस माइंड फुलनेस की गतिविधि, सामग्री वितरण, सत्र को स्पष्ट करना, समस्या को खोजना, समूह निर्माण करना आदि कार्यक्रम को सत्रवार आयोजित किया गया। 14 नवंबर को जनसहभागिता, पोस्टर निर्माण, विचारों को लागू करना, साक्षात्कार करना आदि सत्रों का संचालन हुआ। 15 नवंबर को नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन हुआ। कार्यशाला के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने छात्र उपस्थिति, कौशलम कार्य के लिए प्रतिभागी शिक्षकों को जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को उद्यमशील एवं आत्मनिर्भर छात्र निर्माण पर जोर दिया। कार्यक्रम समन्वयक कौशलम प्रभारी अनुजा मैठाणी द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण गतिविधियों को शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग से करने एवं क्रियान्वयन करने को कहा गया। मौके पर प्रवक्ता जितेंद्र राणा, विनय किमोठी, डॉ. प्रमोद नौडियाल, पूनम सिंह, विनय कुमार, उद्यम लर्निंग फाउंडेशन से सुनीता राणा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:53 IST
Pauri News: उद्यमशील एवं आत्मनिर्भर छात्र का निर्माण पर जोर #EmphasisOnBuildingEntrepreneurialAndSelf-reliantStudents #SubahSamachar
