Jammu News: आतंकरोधी अभियानों में साहस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

जम्मू में पिपिंग समारोह, डीजीपी रहे मौजूद, वीरता और बलिदान को किया सलामअमर उजाला ब्यूरो जम्मू। आतंकरोधी अभियानों में अदम्य साहस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। वहीं लंबे समय से जोखिम भरे अभियानों में डटे एसपीओ को कांस्टेबल पद पर स्थायी नियुक्ति दी गई। इसके साथ ही परिचालन उत्कृष्टता के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों को नकद पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान जोनल पुलिस मुख्यालय जम्मू की ओर से पुलिस ऑडिटोरियम, गुलशन ग्राउंड में पिपिंग-कम-फेलिसिटेशन समारोह आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जम्मू-कश्मीर नलिन प्रभात ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही। समारोह का मुख्य आकर्षण उन अधिकारियों का पिपिंग समारोह रहा जिन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। कठुआ, जम्मू, राजोरी, उधमपुर और अन्य जिलों में बहादुरी से लड़ने वाले कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान शहीद हेड कांस्टेबल बशीर अहमद, हेड कांस्टेबल जगभीर सिंह, जसवंत सिंह, तारिक हुसैन और बलविंदर सिंह सहित अन्य के बलिदान को नमन किया। घायल जवानों की वीरता को भी सराहा गया। समारोह में एडीजीपी आर्म्ड आनंद जैन, आईजी जम्मू जोन भीम सेन टूटी, आईजी सुरक्षा एवं अपरा सुजीत कुमार, विभिन्न डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस बलिदान और बहादुरी की मिसाल है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Employee news



Jammu News: आतंकरोधी अभियानों में साहस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन #EmployeeNews #SubahSamachar