Jammu News: नवरात्र पर एनएचएम संविदा कर्मियों को 5% वेतन वृद्धि का तोहफा
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। नवरात्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) जम्मू-कश्मीर ने संविदा कर्मचारियों को पांच प्रतिशत वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है। यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लिया गया है। इससे राज्य, मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यरत हजारों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आदेश के अनुसार, जिन कर्मचारियों ने 31 मार्च 2025 तक एक वर्ष की सेवा पूरी कर ली है उन्हें यह लाभ एक अप्रैल 2025 से मिलेगा। जो कर्मचारी 30 सितंबर 2025 तक एक वर्ष की सेवा पूरी करेंगे उन्हें बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2025 से दी जाएगी। वहीं 30 सितंबर 2025 के बाद एक वर्ष की सेवा पूरी करने वालों को यह लाभ एक अप्रैल 2026 से मिलेगा। यह बढ़ोतरी एनयूएचएम और रोग नियंत्रण कार्यक्रमों के अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों पर भी लागू होगी। इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। उन्होंने एनएचएम प्रशासन व सरकार का आभार जताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
Jammu News: नवरात्र पर एनएचएम संविदा कर्मियों को 5% वेतन वृद्धि का तोहफा #EmployeeNews #SubahSamachar