Chamba News: ओपीएस बहाली पर खुशी में झूमे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी बनीखेत (चंबा)। कैबिनेट की पहली बैठक में ओपीएस बहाल करने पर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। ओपीएस बहाल होने पर बनीखेत स्थित नाग मंदिर में कमचारियों ने दीप जलाकर पूजा अर्चना करने के बाद मिष्ठान बांटकर खुशी मनाई। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक आशा कुमारी का आभार जताया। कहा कि पूर्व विधायक आशा कुमारी ने पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए हर मंच पर मांग उठाई थी। साथ ही विधानसभा में भी इस मुद्दे को रखा है। लोगों ने पटाखे चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है। इस अवसर पर दिनेश सिंह, यादव, सुरेंद्र पाल, राकेश कुमार, हरि प्रसाद शर्मा, सुनील सूर्यवंशी, रंजना हस्तु, भावना शर्मा, जसजीत कौर, शेर सिंह पटियाल, योगेश ठाकुर आदि मौजूद रहे। चंबा के बनीखेत में ओपीएस की बहाली के बाद पटाखे फोड़ खुशी मनाते एनपीएस कर्मचारी।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 17:41 IST
Chamba News: ओपीएस बहाली पर खुशी में झूमे कर्मचारी #Employee #Ops #SubahSamachar