गांधी बाग क्रिकेट मैदान के कर्मचारियों को किया सम्मानित

मेरठ। गांधी बाग क्रिकेट मैदान पर कार्यरत कैंट बोर्ड कर्मचारी आरके शर्मा बृहस्पतिवार को रिटायर्ड हो गए। उन्हें आईपीएल प्लेयर समीर रिजवी ने सम्मानित किया। आरके शर्मा यहां सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान कोच तनकीब अख्तर, मिर्जा अकरम, श्रीकांत, मन्नू कुमार, अमित चौधरी, समीर रिजवी के पिता हसीन लोइया आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गांधी बाग क्रिकेट मैदान के कर्मचारियों को किया सम्मानित #EmployeesOfGandhiBaghCricketGroundWereHonored #SubahSamachar