Hapur: आश्वासन के बाद भी नहीं मिला वेतन और बकाया, कार्य बहिष्कार कर फिर धरने पर बैठे सिंभावली चीनी के कर्मचारी
आश्वासन के बावजूद भी वेतन, एरियर व अन्य लाभ न मिलने के विरोध पर शनिवार को एक बार फिर चीनी मिल के कर्मचारी कामकाज बंद कर मिल परिसर में धरने पर बैठ गए। करीब दो सप्ताह पहले भी कर्मचारियों ने तौल बंद कराकर इन सभी मांगों को लेकर मिल में हंगामा करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया था। जिसकी सूचना के बाद पहुंचे मिल के अधिकारियो ने कुछ मांगों को तत्काल मान लिया था। वहीं, अन्य मांगों और समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। जिस पर सभी कर्मचारी काम पर लौट गए। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी जब उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो कर्मचारी आक्रोशित हो गए। शनिवार की सुबह एक बार फिर हंगामा करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है; वहीं, कुछ दिनों में त्योहार भी शुरू हो जाएंगे। ऐसे में उनका बकाया भुगतान जल्द होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:01 IST
Hapur: आश्वासन के बाद भी नहीं मिला वेतन और बकाया, कार्य बहिष्कार कर फिर धरने पर बैठे सिंभावली चीनी के कर्मचारी #CityStates #Hapur #HapurHindiNews #HapurSugarMill #SimbhaoliSugarHapur #SubahSamachar