Meerut News: कर्मचारियों को दी एआई की जानकारी

मेरठ कॉलेज में गैर-शिक्षकीय स्टाफ को मिली एआई ट्रेनिंगमेरठ। मेरठ कॉलेज में सोमवार को आईक्यूएसी के तहत गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव विवेक गर्ग और प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह के मार्गदर्शन में चले इस कार्यक्रम में 35 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता डॉ. गौरव बिष्ट ने चैटजीपीटी, जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट, गूगल लेंस, वॉइस टाइपिंग, टेक्स्ट-टू-स्पीच, स्पीच-टू-टेक्स्ट, एआई पत्र लेखन और अनुवादक टूल्स का जीवंत प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने खुद हाथ आजमाकर इन तकनीकों को सीखा और दफ्तर के रोजमर्रा के काम में इनके इस्तेमाल की बारीकियां समझीं। कार्यक्रम का शुभारंभ समन्वयक प्रो. अर्चना सिंह ने किया। मंच संचालन डॉ. पंकज कुमार भारती ने किया। डॉ. संदीप कुमार, डॉ. पंजाब सिंह मलिक और घनश्याम यादव ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कर्मचारियों को डिजिटल युग की जरूरतों के लिए तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कर्मचारियों को दी एआई की जानकारी #EmployeesWereInformedAboutAI #SubahSamachar