Jagdalpur: बुजुर्गों को पैसा बांटने निकले कर्मचारियों को बाइक सवारों ने लूटा, आठ लाख रुपये बताई जा रही है कीमत
जगदलपुर शहर से करीब 45 किमी दूर ओड़िसा सीमा से लगे बोरिगुमा में तीन बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग की गाड़ी को रोककर उसके पास रखे बैग को छीनने के साथ ही उसे सड़क पर गिरा करीब 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए, घटना की जानकारी लगते ही ओड़िसा सीमा से लेकर बस्तर सीमा में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। जिससे कि लुटेरों का पता चल सके, इसके अलावा लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वृद्धजनों को बांटने के लिए ब्लाक कार्यालय का कर्मचारी अर्जुन पोटे बैंक से पैसा निकालकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस कार्यालय आ रहा था कि अचानक 3 मोटरसाइकिल सवार जिसमें 6 युवकों ने चाकू के नोक पर बुजुर्ग को रोकते हुए उसके पास रखे बैग को छीन लिया, साथ ही बुजुर्ग का मोबाइल फोन भी दूर फेंकते हुए बैग में रखे 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए, बुजुर्ग ने किसी तरह से अपने फोन को लेकर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, साथ ही पुलिस ने जैसे ही लूट की जानकारी मिली, ओड़िसा सीमा से लगे सभी आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए आरोपियों की फ़ोटो को वायरल कर दिया है, जिससे कि आरोपियों की शिनाख्त हो सके, फिलहाल सीमाओं पर जवान तैनात है, वहीं लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी ईश्वर टांडी ने बताया कि घटना के बाद से लुटेरों की तलाश की जा रही है, वही जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है, फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई भी सुराग हाथ नही मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:03 IST
Jagdalpur: बुजुर्गों को पैसा बांटने निकले कर्मचारियों को बाइक सवारों ने लूटा, आठ लाख रुपये बताई जा रही है कीमत #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurNewsToday #JagdalpurEmployees #SubahSamachar