Chandigarh News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए तरनतारन में फ्लैग मार्च करेंगे कर्मचारी
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़।पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति और सीपीएफ कर्मचारी संघ तरनतारन में 2 नवंबर को फ्लैग मार्च निकालेगी। राज्य संयोजक जसवीर सिंह तलवाड़ा और अध्यक्ष सुखजीत सिंह ने बताया कि आप सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के दो लाख कर्मचारियों को गारंटी दी थी कि पंजाब में आप सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है। पड़ोसी राज्य हिमाचल ने पुरानी पेंशन बहाल करके अपने चुनावी वादे को पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एनपीएस के तहत नाममात्र की पेंशन दी जा रही है। लोग तरनतारन उपचुनाव के दौरान लोक कचहरी में झंडा मार्च कर अपनी पीड़ा लोगों को बताएंगे। सचिव जरनैल सिंह पट्टी, रणबीर सिंह ढड्डे व सह संयोजक जगसीर सिंह सहोता ने कहा कि देश के 70 लाख एनपीएस प्रभावित कर्मचारी 25 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:38 IST
Chandigarh News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए तरनतारन में फ्लैग मार्च करेंगे कर्मचारी #EmployeesWillConductFlagMarchInTarnTaranForRestorationOfOldPension #SubahSamachar
