Ayodhya News: रोजगार मेला स्थगित, नौ को होगा आयोजन

अयोध्या। राजकीय औद्योगिक केंद्र में शनिवार को आयोजित होने वाला रोजगार मेला स्थगित कर दिया गया है। अब यह मेला नौ जनवरी 2023 को होगा। सहायक निदेशक सेवायोजन पद्मवीर कृष्ण ने बताया कि पिछली 30 जनवरी को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित मेले में लघु मेले का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभाग करने वाले 25 अभ्यर्थियों में से 19 युवाओं को कंपनियों के एचआर के माध्यम से रोजगार मिला। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: रोजगार मेला स्थगित, नौ को होगा आयोजन #Ayodhya #Upnewslucknownews #EmploymentFairCancle #SubahSamachar