Solan News: 30 को निरमंड, 31 मार्च को आनी में लगेगा रोजगार मेला
जिला कुल्लू में मिशन रोजगार हिमाचल का होगा आगाजसंवाद न्यूज एजेंसीबद्दी (सोलन)। हिमालया जनकल्याण समिति बद्दी और लघु उद्योग संघ मिशन रोजगार हिमाचल के तहत जिला कुल्लू के निरमंड व आनी में रोजगार मेले लगाएगा। बद्दी में मिशन रोजगार हिमाचल के प्रांत संयोजक डाॅ. आरएस राणा की अध्यक्षता में हुई संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। हिमालया एनजीओ की उपाध्यक्ष डिंपल परमार व रोजगार विंग के प्रभारी नरेश भारद्वाज ने बताया कि निरमंड में 30 मार्च व आनी में 31 मार्च को यह मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा है उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिलाया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आएंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी, टेलीकॉलिंग व फूड आदि शामिल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:53 IST
Solan News: 30 को निरमंड, 31 मार्च को आनी में लगेगा रोजगार मेला #EmploymentFairWillBeHeldInNirmandOn30thAndInAaniOn31stMarch #SubahSamachar