चंपावत में तीर्थाटन और पर्यटन से पैदा होंगे रोजगार के अवसर: धामी

टनकपुर (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत में पर्यटन और तीर्थाटन को बेहतर ढंग से संवारा जाएगा ताकि मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आसपास के पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भी जाएं। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।सीएम शनिवार को मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर यहां पवित्र शारदा घाट में मां गंगा की आरती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 607.48 लाख रुपये की लागत से घाट में बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा कि जोशीमठ की आपदा को देखते हुए इस पर्व को हम परंपरागत उल्लास के साथ नहीं मना पा रहे हैं। सरकार ने इस बार उत्तरायणी पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का न सिर्फ सम्मान हो रहा बल्कि भारत का पुनर्जागरण, सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम से शारदा घाट का भी विशेष महत्व है। इस घाट को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। शारदा में रीवर राफ्टिंग जैसी कई ऐसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी जिससे युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि चंपावत को उत्तराखंड का आदर्श जिला बनाया जाएगा।श्रद्धालुओं को बचाने वाले छात्रों को दी शाबासीमुख्यमंत्री ने दो श्रद्धालुओं को शारदा में बचाने से डूबने वाले उचौलीगोठ निवासी एमडीएम स्कूल के छात्र हिमांशु महर और पारस सिंह महर के साहस की प्रशंसा करते हुए शाबासी दी। बॉक्सगायक दल ने राग भैरवी से किया मां शारदा का आह्वाननमामि गंगे अभियान के तहत आयोजित गंगा आरती से पूर्व नोडल अधिकारी डॉ. पंकज उप्रेती की अगुवाई में संगीतज्ञों की टीम ने राग भैरवी गीत-संगीत से मां शारदा का आह्वान किया। समय से पहले टनकपुर पहुंचे सीएमकोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलिकॉप्टर के बागेश्वर में लैंड नहीं हो पाने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर आ गए। अचानक बने कार्यक्रम के बाद हेलिकॉप्टर के स्टेडियम मैदान में उतरने की व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा घेरा तैयार कर मुख्यमंत्री की अगवानी की गई। दोपहर 3:35 बजे सीएम के हेलिकॉप्टर ने यहां लैंड किया। सीएम को शाम 5:15 बजे पहुंचना था। यहां स्टेडियम मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, रोहिताश अग्रवाल, मुकेश महराना आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्टेडियम से सीएम सीधे एनएचपीसी गेस्ट हाऊस को रवाना हुए, जहां से उन्होंने बागेश्वर के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले का वर्चुअली उद्घाटन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Tanakpur Champawat



चंपावत में तीर्थाटन और पर्यटन से पैदा होंगे रोजगार के अवसर: धामी #Tanakpur #Champawat #SubahSamachar