Report: ट्रंप के रोजगार के वादे धरे रह गए, नियुक्तियां ठप; टैरिफ लागू होने से मुद्रास्फीति बढ़ना जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरा कार्यकाल संभाले अभी सात माह ही हुए हैं और इस दौरान महाशक्ति का रोजगार बाजार स्वस्थ से सुस्त हो चुका है। इसका बड़ा कारण उनके टैरिफ लागू होने के साथ भर्तियों का ठप होना और मुद्रा स्फीति का एक बार फिर बढ़ना है। ताजा रोजगार रिपोर्ट बताती है कि नियोक्ताओं ने अगस्त में सिर्फ 22,000 नौकरियां ही जोड़ीं, जबकि बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% हो गई। कारखानों व निर्माण कंपनियों ने श्रमिकों की छंटनी की है। संशोधनों से पता चला है कि जून में अर्थव्यवस्था में 13,000 नौकरियां कम हुईं। नए आंकड़ों ने ट्रंप द्वारा वादा की गई तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और अब तक उनके द्वारा हासिल की गई कमजोर वास्तविकता के बीच बढ़ते अंतर को उजागर कर दिया है। ये भी पढ़ें:GST Reforms:फुटवियर-एफएमसीजी और ग्रॉसरी रिटेलर्स को सबसे ज्यादा होगा फायदा, कीमतें घटने से बढ़ेगी मांग राहत नहीं दे पाई राष्ट्रपति की धैर्य रखने की अपील राष्ट्रपति ट्रंप ने ताजा बयान में देशभर में नए कारखाने खुलने तक रोजगार की प्रतीक्षा करने का आश्वासन देते हुए कहा, आप इस देश में ऐसी चीजें होते देखेंगे जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। लेकिन धैर्य रखने की ये अपील अमेरिकियों को ज्यादा राहत नहीं दे पाई। ट्रंप ने खुद को गड्ढे में धकेला : डेमोक्रेट नेता शूमर सीनेट के अल्पसंख्यक और डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने कहा कि ट्रंप की टैरिफ और मनमानी नीतियां अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं और ताजा रोजगार रिपोर्ट ने इसे साबित कर दिया है। ये भी पढ़ें:BCCI Revenue:एक साल का राजस्व ₹4193 करोड़, पांच साल में कमाए ₹14,627 करोड़; क्रिकेट बोर्ड ने दिखाया खाता-बही आप्रवासियों को निर्वासित करने से का कोई फायदा नहीं राष्ट्रपति बनने से पहले चुनाव प्रचार के दौरान 2024 में ट्रंप ने सुझाव दिया था कि देश में अवैध रूप से रह रहे आप्रवासियों को निर्वासित करने से अश्वेत नौकरियों की रक्षा होगी, लेकिन यह दर बढ़कर 7.5% हो गई है। यह अक्तूबर 2021 के बाद से सर्वाधिक है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन पर आक्रामक कार्रवाई की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 07:41 IST
Report: ट्रंप के रोजगार के वादे धरे रह गए, नियुक्तियां ठप; टैरिफ लागू होने से मुद्रास्फीति बढ़ना जारी #World #Jobs #BusinessDiary #International #America #DonaldTrump #JobMarket #Inflation #SubahSamachar