Gurugram News: छुट्टियां, सुरक्षा उपकरण और पक्की भर्ती की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

तावड़ू। सफाई कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के प्रधान मामचंद लुहेरा की अगुवाई में नगर पालिका सचिव सुमित कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा लगातार 11 सप्ताह तक बिना रुके सफाई अभियान चलाने का निर्णय कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है। सेवा शर्तों और मानवीय आधार पर किसी भी कर्मचारी से इतना लंबा समय बिना छुट्टी काम करवाना न्यायसंगत नहीं है। संघ ने मांग रखी कि सरकार कर्मचारियों की साप्ताहिक और त्यौहार की छुट्टियां तत्काल बहाल करे। इसके अलावा ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, आबादी के हिसाब से नए पद सृजित करने, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने और ठेका प्रथा को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि 10-11 सितंबर को प्रदेश के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं, 26 सितंबर को सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: छुट्टियां, सुरक्षा उपकरण और पक्की भर्ती की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन #EmpolyeeSubmottedMomerundum #SubahSamachar