Earthquake in Indonesia: भूकंप के तेज झटके से कांपा इंडोनेशिया, रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई तीव्रता

इंडोनेशिया में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई है।यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने कहा कि मंगलवार को इंडोनेशिया के तनींबर क्षेत्र (Tanimbar region) में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी के अनुसार,भूकंप पृथ्वी की सतह से 97 किलोमीटर (60.27 मील) नीचे था। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बीते सोमवार को बताया था कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 10 मिनट पर महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Earthquake in Indonesia: भूकंप के तेज झटके से कांपा इंडोनेशिया, रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई तीव्रता #World #International #EarthquakeInIndonesia #Earthquake #SubahSamachar