Jharkhand News: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापारल गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी में सुरक्षा बल और माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। चाईबासा एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रेला पराल इलाके में माओवादी सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादी नक्सलियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। पूरे पहाड़ी क्षेत्र को घेरकर माओवादी के भागने के रास्ते बंद किए गए। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही एक एसएलआर रायफल भी बरामद हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। चाईबासा एसपी खुद मुठभेड़ स्थल पर मौजूद हैं और इलाके में अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरत रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:22 IST
Jharkhand News: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #SubahSamachar