मंगत राय हत्याकांड: मोगा में शिवसेना नेता की हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

मोगा में शिव सेना नेता की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की मुक्तसर की सीआइए मलोट और सीआइए मोगा की टीम के साथ मलोट बस स्टैंड पर शुक्रवार की रात दस बजे मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने पुलिस पर पांच फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी चार फायर किए। जिसमें आरोपी अरुण उर्फ दीपू पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी अंगदपुरा मोहल्ला जिला मोगा व अरुण उर्फ सिंघा पुत्र बब्बू सिंह वासी अंगदपुरा की टांग पर गोली लगी। जबकि तीसरा आरोपी राजवीर उर्फ लड्डो वासी वेदांत नगर मोगा भागते समय घायल हो गया। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घायल मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार उक्त तीनों आरोपियों ने पिछले दिनों मोगा में शिव सेना नेता मंगत राम की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने इंटरनेट पर वीडियो डाल कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मोगा सीआइए टीम को तीनों आरोपियों के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिसके बाद मलोट सीआइए टीम के साथ संयुक्त आपरेशन में तीनों आरोपियों की मलोट में घेराबंदी की और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किए और दो आरोपियों को गोली लगी। वहीं तीसरा गिर कर घायल हो गया। तीनों को पुलिस ने काबू कर लिया है। यह भी पढ़ें:महिला सिपाही की हत्या:फौजी पति ने ऐसी प्लानिंग के साथ ली थी जान. घर की टेबल पर मिला ये सामान इससे पहले शुक्रवार शाम को आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिवार और हिंदू संगठनों ने मोगा फिरोजपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था। परिवार ने कहा था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, तब तक रोष प्रदर्शन जारी रहेगा और मंगत राय का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मंगत राय हत्याकांड: मोगा में शिवसेना नेता की हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार #CityStates #Punjab #MogaPolice #EncounterInMoga #ShivsenaLeaderMurderedInMoga #SubahSamachar