Meerut: मुठभेड़ में पकड़े गए सरताज हत्याकांड के चार आरोपी, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

मुंडाली पुलिस ने गुरुवार सुबह सरताज हत्याकांड के चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में जुल्फे उर्फ जुल्फिकार के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर 58 मुकदमे दर्ज हैं। सरताज का शव पिछले महीने मिला था एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पिछले महीने गांव जिसौरा निवासी सरताज की हत्या कर दी गई थी। उसका शव हापुड़ जिले में मिला था। मामले की जांच में आरोपी लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 20 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: मुठभेड़ में पकड़े गए सरताज हत्याकांड के चार आरोपी, एक बदमाश के पैर में लगी गोली #CityStates #Meerut #MeerutEncounter #SartajMurderCase #MundaliPolice #ZulfeZulfikarArrest #AccusedNabbed #मेरठमुठभेड़ #सरताजहत्याकांड #मुंडालीपुलिस #जुल्फेजुल्फिकार #आरोपीगिरफ्तार #SubahSamachar