वाराणसी में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था बदमाश, पैर में लगी गोली; दर्जनभर वारदातों को दिया है अंजाम

Encounter in Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। रूकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह माैके पर ही गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश विशाल भारतीय के खिलाफ 12 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई है। बिना नंबर प्लेट की बाइक से आ रहे बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उधर से फायरिंग होने लगी थी। घायल बदमाश विशाल भारती की मूल रूप से आजमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल में वह बेनीपुर के आसपास छिपा हुआ था। कई संगीन अपराध में वह वांछित था। शनिवार को पुलिस ने सारनाथ के सिंहपुर में बदमाश विशाल को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था बदमाश, पैर में लगी गोली; दर्जनभर वारदातों को दिया है अंजाम #CityStates #Varanasi #Encounter #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar