Lucknow News: रामपुर में छह करोड़ की जमीन कराई मुक्त
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। उप्र आवास एवं विकास परिषद ने आवास आयुक्त के निर्देशन में रामपुर में छह करोड़ रुपये की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई। यह जमीन पिछले 40 वर्षों से कब्जे में थी।अधिशासी अभियंता रजनीश कुशवाहा ने बताया कि यह एक बड़ी सफलता है। रामपुर के हरदोपट्टी में जमीन स्थित है। 1390 वर्गमीटर की भूमि, जिसकी कीमत छह करोड़ रुपये है, लंबे समय से अवैध कब्जे में थी। गंभीरता देखते हुए जिलाधिकारी रामपुर की मदद से जमीन को खाली करवाया गया। राजस्व व पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग इस अभियान में मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 18:01 IST
Lucknow News: रामपुर में छह करोड़ की जमीन कराई मुक्त #Rampur #Drive #SubahSamachar