Lucknow News: रिफा-ए-आम क्लब में विरोध के बीच एलडीए ने हटाए अवैध कब्जे

विस्थापन नीति के तहत आवंटित किए गए प्रधानमंत्री आवासकराए जाएंगे विकास कार्य, मिलेगी मैरिज हॉल व कैफेटेरिया की सुविधामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। वजीरगंज स्थित रिफा-ए-क्लब में मंगलवार को एलडीए की टीम ने विरोध के बीच अवैध कब्जे खाली कराए। कब्जेदारों को विस्थापन नीति के तहत बसंतकुंज के पीएम आवास में शिफ्ट करवाया गया। क्लब में विकास कार्य कराए जाएंगे। मैरिज हॉल व कैफेटेरिया की सुविधा दी जाएगी।इसके अतिरिक्त सड़क किनारे झुग्गी व टिनशेड डालकर बनाई गई अवैध दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि रिफा-ए-आम क्लब के चारों ओर बाउन्ड्रीवॉल बनवाई जाएगी। क्लब में सिविल, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग आदि के विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि दो लाख 18 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में निर्मित रिफा-ए-आम क्लब नजूल सम्पत्ति है। वर्ष 1886 में क्लब को 99 साल की लीज पर आवंटित किया गया था। वर्ष 1985 में लीज समाप्त होने पर इसे एलडीए को हैंडओवर कर दिया गया। क्लब काफी पुराना है और वर्तमान में भवन का काफी हिस्सा जर्जर हो चुका है। पूर्व में क्लब का निरीक्षण कर अवैध कब्जों को खाली कराकर विकास कार्यों के दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार किए गए थे। इसके तहत ही मंगलवार को अवैध रूप से कब्जा कर निवास कर रहे परिवारों व अवैध दुकानदारों को हटवाया गया। इस बीच कुछ अवैध लोगों ने विरोध करते हुए कार्रवाई रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई सुचारू ढंग से पूर्ण की गयी। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मौके पर 22 दुकानें कब्जा मुक्त कराई गईं। इसके अलावा क्लब में अवैध रूप से टेंट लगाकर निवास कर रहे लोगों को बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित करते हुए परिवार समेत शिफ्ट कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Club lko



Lucknow News: रिफा-ए-आम क्लब में विरोध के बीच एलडीए ने हटाए अवैध कब्जे #Club #Lko #SubahSamachar