Bijnor News: दो हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त कराया
दो हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त करायाबढ़ापुर। उप जिलाधिकारी नगीना के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर दमी में चारागाह की दो हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त कराया। राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर दमी में चारागाह की साढ़े चार हेक्टेयर भूमि है। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ कब्जा की हुई भूमि पर पहुंची और ट्रैक्टर की सहायता से दो हेक्टेयर भूमि को जोतकर कब्जा धारियों से कब्जामुक्त कराया है। शेष ढाई हेक्टेयर भूमि को भी जल्द ही मुक्त करा लिया जाएगा। टीम में एसआई पवन कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल अंजली सिसौदिया, मोहित कुमार, विजय प्रताप सिंह, चकबंदी राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, चकबंदी लेखपाल राकेश कुमार, जगवीर सिंह, कांस्टेबल उत्तम धामा, नौशाद अली, सूरज कुमार आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
Bijnor News: दो हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त कराया #BijnorNews #SubahSamachar