मनमानी से परेशानी: मेंडू गेट से चामड़ गेट तक अतिक्रमण, सड़क पर बनाते हैं फर्नीचर, बिखरा रहता सामान, लोग परेशान
हाथरस शहर की मेंड़ू गेट पुलिस चौकी चौराहा से चामड़ गेट पुलिस चौकी चौराहा तक अतिक्रमण से सड़क बेहद संकरी हो गई है। जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। एफसीआई गोदाम तक पहुंचने के लिए इस रोड पर ट्रकों की आवाजाही भी लगी रहती है। जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज, सुरजोबाई बालिका इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी जाने वाले बच्चों को अतिक्रमण और जाम से परेशानी होती है। स्थानीय निवासी और राहगीर भी इससे खासे परेशान हैं। गौर हो कि इस रोड पर दो-दो पुलिस चौकियां होने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। किला गेट और जामा मस्जिद चौराहे पर पुलिस व्यवस्था होने के बाद भी दुकानदार सड़क पर ही फर्नीचर बनाते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनती है। यातायात माह के दौरान भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:37 IST
मनमानी से परेशानी: मेंडू गेट से चामड़ गेट तक अतिक्रमण, सड़क पर बनाते हैं फर्नीचर, बिखरा रहता सामान, लोग परेशान #CityStates #Hathras #MenduGateToChamadGate #Encroachment #Atikraman #HathrasNews #SubahSamachar
