Meerut News: बिना अनुमति निजी स्थान पर लगी पैंठ, एसडीएम से शिकायत की
नगर पालिका के कर अधीक्षक करेंगे जांच, किसने लगवाई पैंठसंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। निजी संपत्ति पर अवैध रूप से साप्ताहिक पैंठ पर रोक लगवाने के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र दिया है। साथ ही कहा कि इस प्रकार अवैध रूप से पैंठ लगने से नगर पालिका को राजस्व की हानि होगी। इस बार नगर पालिका द्वारा लोगों की शिकायत के आधार पर रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का ठेका नहीं छोड़ा गया था। इसका लाभ कुछ लोगों द्वारा उठाया जा रहा है। कभी गली मोहल्ले में तो कभी नगर पालिका के निकट रामलीला मैदान में ही पैंठ लग जाती है। नगर पालिका अधिकारियों ने इस ओर से आंखें मूंद रखी हैं। इस कारण अवैध रूप से लगने वाली साप्ताहिक पैंठ से पालिका को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। नगर निवासी भूपेंद्र चौहान, मोहित प्रधान, संजय आदि के नाम से उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को पत्र दिया गया। जिसमें कहा गया है कि पालिका द्वारा साप्ताहिक पैंठ का आयोजन किया जा रहा था। न जाने किस कारण से पालिका ने साप्ताहिक पैंठ को निरस्त कर दिया। अब साप्ताहिक पैंठ को बाईपास पर तहसील के पीछे निजी स्थान पर लगवाया जा रहा है। इससे राजस्व की हानि हो रही है। क्योंकि साप्ताहिक पैंठ जिला पंचायत या नगर पालिका द्वारा ही लगवाई जाती है। किसी की निजी संपत्ति पर पैंठ लगवाना अवैधानिक व नियम विरुद्ध है। पैंठ ऐसे स्थान पर लगाई जा रही है, जहां पर कोई भी आपराधिक गतिविधि होने का पूरा अंदेशा है। पैंठ बिना किसी अनुमति के लगाई जा रही है। पैंठ को तुरंत रुकवाने की मांग की है। वर्जननगर पालिका ईओ को अवगत करा दिया है। ईओ बाहर हैं, कर अधीक्षक नगर पालिका को भेजा जा रहा है, जो जांच करेंगे कि किसने पैंठ लगवाई है। -संतोष कुमार सिंह, एसडीएम, मवानावर्जनइस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों और एसडीएम व पुलिस को अवगत करा दिया गया है। पैंठ नगर पालिका द्वारा नहीं लगवाई गई है। - अखिल कुमार, चेयरमैन, नगर पालिका निजीस्थानपरलगीसाप्ताहिकपैंठ।जिसकीशिकायतएसडीएमसेकीगई।(मवाना)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:36 IST
Meerut News: बिना अनुमति निजी स्थान पर लगी पैंठ, एसडीएम से शिकायत की #EncroachmentInPrivatePlaceWithoutPermission #ComplaintLodgedWithSDM #SubahSamachar
