Panipat News: सनौली रोड से छाजपुर ड्रेन के पास से हटाया कब्जा
सनौली। निर्माणाधीन फोर लेन सनौली रोड से छाजपुर ड्रेन के पास से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ सड़क की जगह से कब्जा हटवाया गया। सनौली रोड को शहर के संजय चौक से लेकर कुराड़ फार्म के पास नए नेशनल हाईवे 709 एडी तक सीएम एनाउंसमेंट के तहत एचएसआरडीसी द्वारा फोर लेन बनवाया जा रहा है। इसका करीब 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फोर लेन के तहत सनौली रोड पर छाजपुर व कुराड फार्म के बीच ड्रेन नंबर-दो पर नया पुल बनाया जाना है। लेकिन वहां पर कुछ लोगों द्वारा सडक की जगह पर गेहूं की खेती कर अवैध कब्जा किया गया था। वहीं सडक की जगह से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार बलवान सिंह मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एचएसआरडीसी के एसडीओ रविंद्र कादियान ने प्रशासन की मदद से सड़क की जगह से कई जेसीबी द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया ताकि यहां पर सड़क व ड्रेन पर पुल का निर्माण किया जा सके। एसडीओ रविन्द्र कादियान का कहना है कि सड़क की जगह पर किसानों ने गेहूं की फसल की बिजाई की गई थी और एक डाई हाउस वाले ने दीवार बनाई हुई थी। जेसीबी द्वारा दीवार को तोड दिया गया और गेहूं के खेत में भी सड़क वाली भूमि पर कब्जा ले लिया गया है। हालांकि अवैध कब्जा हटवाते हुए कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन एचएसआरडीसी के एसडीओ ने बताया कि इस जमीन की पहले निशानदेही ली जा चुकी है और यह सरकारी सडक की जमीन है। भारी पुलिस बल व एसडीओ के समझाने पर अवैध कब्जा करने वाले बाद में शांत हो गये।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:37 IST
Panipat News: सनौली रोड से छाजपुर ड्रेन के पास से हटाया कब्जा #EncroachmentRemovedFromSanauliRoadNearChhajpurDrain #SubahSamachar